विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

हांगकांग ओपन बैडमिंटन : सिंधु की जीत की सुनहरा दौर जारी, प्रणय और समीर वर्मा भी जीते

हांगकांग ओपन बैडमिंटन : सिंधु की जीत की सुनहरा दौर जारी, प्रणय और समीर वर्मा भी जीते
सिंधु को अपना पहला मुकाबला जीतने में ज्‍यादा परेशानी नहीं हुई (फाइल फोटो)
कोलून: भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु ने जीत के साथ हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

रियो ओलिंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधु ने आसान मकाबले में इंडोनेशिया की सुसांतो यूलिया योसेफिन को 21-13,21-16 से हराया. अगले दौर में सिंधु चीनी ताइपे की सू या चिंग से भिड़ेंगी जिन्होंने पहले दौर में सातवीं वरीय कोरिया की सिंह जी ह्युन को हराकर उलटफेर किया. इससे पहले चोट के बाद वापसी की कोशिशों में जुटीं साइना नेहवाल ने थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक को कड़े मुकाबले में 12-21, 21-19, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी.

लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट साइना को चीन ओपन के पहले दौर में पोर्नटिप ने हराया था. चोट के कारण तीन महीने बाद लौटी साइना ने उस हार का बदला चुकता करते हुए दुनिया की 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी को हराया. दुबई सुपर सीरीज फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की कोशिशों में जुटी पांचवीं वरीयता प्राप्त साइना का सामना अब जापान की सायाका सातो से होगा जिन्होंने चीनी ताइपे की चियांग मेइ हुइ को हराया.

पुरुष एकल में स्विस ओपन विजेता एचएस प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को 21-16, 21-18 से हराया.वहीं राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा ने जापान के ताकुमा उएदा को 22-20, 21-18 से शिकस्त दी. अजय जयराम ने इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग को 21-15, 13-21, 21-16 से हराया लेकिन बी साई प्रणीत को तीसरे वरीय डेनमार्क के यान ओ योर्गेनसन के खिलाफ 18-21, 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, जीत, एचएस प्रणय, समीर वर्मा, अजय जयराम, Hong Kong Open Badminton, PV Sindhu, Saina Nehwal, HS Prannoy, Sameer Verma, Ajay Jairam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com