विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2014

न्यूजीलैंड को रौंद कर नीदरलैंड्स ने जीता हॉकी वर्ल्ड लीग का खिताब

न्यूजीलैंड को रौंद कर नीदरलैंड्स ने जीता हॉकी वर्ल्ड लीग का खिताब
नई दिल्ली:

यूरोपीय हॉकी के पावरहाउस नीदरलैंड्स ने शनिवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले गए एकतरफा खिताबी मुकाबले में 'ब्लैक स्टिक्स' नाम से मशहूर न्यूजीलैंड टीम को 7-2 से हराकर हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग खिताब जीत लिया। न्यूजीलैंड को रजत पदक मिला, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने वाली इंग्लिश टीम को कांस्य पदक मिला।

विश्व की तीसरी और सातवीं वरीय कीवी टीम के बीच फाइनल मुकाबला एक लिहाज से पहले से ही एकतरफा माना जा रहा था। वैसे तो इस टूर्नामेंट में कई उलटफेर हुए और ऑस्ट्रेलिया तथा जर्मनी जैसी दिग्गज टीमें धूल चाटने पर मजबूर हुईं, लेकिन न्यूजीलैंड ने इस दौरान सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने के अलावा कोई चमत्कार नहीं किया। ऐसे में उसका फाइनल में पहुंचना अपने आप में चमत्कार माना जा रहा था।

दूसरी ओर, नीदरलैंड्स ने पूल स्तर से लेकर सेमीफाइनल तक बेहतरीन खेल दिखाया। पहले मैच में अर्जेंटीना से हारने के बाद इस टीम ने विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को दो बार हराया और फिर जर्मनी को एक बार पटखनी दी।

ऐसे में फाइनल में नीदरलैंड्स की जीत पर सबने दांव लगाया। हुआ भी यही। 17वें मिनट में खाता खोलने के बाद 'ऑरेंजी' नाम से मशहूर विश्व की तीसरी वरीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 23वें तथा 35वें मिनट में किए गए गोलों की मदद से मध्यांतर तक 3-0 की बढ़त हासिल कर ली।

मध्यांतर के बाद नीदरलैंड्स ने 36वें मिनट में अपना चौथा गोल किया। कीवी टीम ने 37वें मिनट में अपना पहला गोल किया, लेकिन इससे नीदरलैंड्स के खेल पर कोई असर नहीं पडा़। उसने इसके बाद 45वें मिनट में अपना पांच गोल दागते हुए स्कोर 1-5 कर दिया, जो उसे जीत दिलाने के लिए काफी रहा।

कीवी टीम ने हालांकि 52वें मिनट में गोल करते बढ़त कम करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नजर नहीं आया, क्योंकि 59वें मिनट में नीदरलैंड्स की ओर से एक और गोल हुआ, जिसके बाद स्कोर 6-2 हो गया। रही-सही कसर 61वें मिनट में पूरी हो गई, जब नीदरलैंड्स ने अपना सातवां गोल कर दिया।

इसके अलावा इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर कांस्य पदक अपने नाम किया। कप्तान बैरी मिडिलटन द्वारा 54वें मिनट में किए गए बेहतरीन फील्ड गोल की मदद से इंग्लैंड ने तीसरा स्थान हासिल किया। विश्व की चौथी वरीय इंग्लिश टीम ने रोमांच से भरपूर प्लेऑफ मैच में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी वर्ल्ड लीग, हॉकी, नीदरलैंड्स, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, Hockey World League, Hockey, New Zealand, Australia, England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com