विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2011

भारत के साथ हॉकी खेलने का इच्छुक है पाकिस्तान

पाकिस्तान के खेलमंत्री शौकातुल्लाह ने भारत के साथ द्विपक्षीय हॉकी संबंध तुरंत बहाल करने की जरूरत पर जोर दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खेलमंत्री शौकातुल्लाह ने भारत के साथ द्विपक्षीय हॉकी संबंध तुरंत बहाल करने की जरूरत पर जोर दिया है। खेल मंत्री ने पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के अध्यक्ष कासिम जिया के साथ बैठक के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी शृंखला इस क्षेत्र में खेल के विकास और प्रगति के लिए आवश्यक कदम है। शौकातुल्लाह ने कहा, यह (कदम) दोनों देशों के बीच दूरी कम करने और लोगों के बीच पारस्परिक संबंध बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक की भूमिका निभा सकता है। कादिम जिया और पीएचएफ सचिव आसिफ बाजवा ने खेल मंत्री से मुलाकात करके उन्हें भारत के साथ हॉकी शृंखला बहाल करने की प्रगति के बारे में जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के निर्देशों पर आयोजित हुई थी। गिलानी हॉकी महासंघ के प्रमुख संरक्षक भी हैं।  मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश के साथ जारी सदभाव प्रक्रिया के तहत पीएचएफ और खेल मंत्रालय को भारत के साथ क्रिकेट की तरह हॉकी शृंखला फिर से आयोजित करने की राह तलाशने के निर्देश दिए। कासिम जिया ने खेल मंत्री से कहा कि पीएचएफ इस साल भारत को लाहौर, कराची और फैसलाबाद में टेस्ट शृंखला और मैचों के लिए आमंत्रित करने का इच्छुक है। पीएचएफ अध्यक्ष ने सूचना दी है कि भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत चल रही है क्योंकि पाकिस्तान दिसंबर में भारत में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कम से कम तीन मैचों की शृंखला खेलने का इच्छुक है। पीएचएफ प्रमुख ने अगले साल की शुरुआत में दुबई में हॉकी शृंखला आयोजित करने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। पाकिस्तान टीम पिछले साल विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेल हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत में आई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी, संबंध, भारत, जरूरत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com