प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश विजार्ड्स ने बुधवार को हुए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के ग्रुप मुकाबले में पंजाब वॉरियर्स को 4-1 से हरा दिया। इस जीत से उप्र अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। मार्क ग्लेगहोर्न ने 10वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर मैच का पहला गोल किया और पंजाब को बढ़त दिला दी।
हालांकि गोंजालो पीलाट ने इसके बाद 19वें और 33वें मिनट में लगातार दो गोल कर दिए। पीलाट ने दोनों ही गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए। पीलाट के एचआईएल के मौजूदा संस्करण में आठ गोल हो गए। हालांकि कलिंगा लांसर्स के लिए खेल रहे दिग्गज आस्ट्रेलियाई ग्लेन टर्नर 15 गोल के साथ सबसे ऊपर हैं।
2-1 से बढ़त ले चुकी उप्र की टीम के लिए 43वें मिनट में आगस्टीन माजिली ने बैकहैंड शॉट के जरिए शानदार फील्ड गोल कर दिया और टीम की बढ़त को 4-1 कर दिया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ और आठ मैचों में चौथी जीत हासिल कर 23 अंकों के साथ उप्र तीसरे स्थान पर पहुंच गया। दूसरे पायदान पर मौजूद कलिंगा लांसर्स के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के आधार पर वह उप्र से ऊपर है।
पंजाब भी आठ मैचों में चार जीत हासिल कर चुका है, लेकिन उसके 22 अंक ही हैं। पंजाब अब शुक्रवार को दबंग मुंबई के खिलाफ उतरेगा, जबकि उप्र शनिवार को अंकतालिका में शीर्षस्थ मौजूदा चैम्पियन रांची रेज का सामना करेगी।
हालांकि गोंजालो पीलाट ने इसके बाद 19वें और 33वें मिनट में लगातार दो गोल कर दिए। पीलाट ने दोनों ही गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए। पीलाट के एचआईएल के मौजूदा संस्करण में आठ गोल हो गए। हालांकि कलिंगा लांसर्स के लिए खेल रहे दिग्गज आस्ट्रेलियाई ग्लेन टर्नर 15 गोल के साथ सबसे ऊपर हैं।
2-1 से बढ़त ले चुकी उप्र की टीम के लिए 43वें मिनट में आगस्टीन माजिली ने बैकहैंड शॉट के जरिए शानदार फील्ड गोल कर दिया और टीम की बढ़त को 4-1 कर दिया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ और आठ मैचों में चौथी जीत हासिल कर 23 अंकों के साथ उप्र तीसरे स्थान पर पहुंच गया। दूसरे पायदान पर मौजूद कलिंगा लांसर्स के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के आधार पर वह उप्र से ऊपर है।
पंजाब भी आठ मैचों में चार जीत हासिल कर चुका है, लेकिन उसके 22 अंक ही हैं। पंजाब अब शुक्रवार को दबंग मुंबई के खिलाफ उतरेगा, जबकि उप्र शनिवार को अंकतालिका में शीर्षस्थ मौजूदा चैम्पियन रांची रेज का सामना करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हॉकी इंडिया लीग, पंजाब, तीसरा स्थान, उत्तर प्रदेश, Hockey India League, Punjab, Third Place, Uttar Pradesh