विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

सलमान 'ए' श्रेणी के तैराक हैं, उनको ओलिंपिक दूत बनाना सही : पिता सलीम खान

सलमान 'ए' श्रेणी के तैराक हैं, उनको ओलिंपिक दूत बनाना सही : पिता सलीम खान
पटकथा लेखक सलीम खान (फाइल फोटो)
मुंबई: पटकथा लेखक सलीम खान ने सोमवार को अपने अभिनेता पुत्र सलमान खान को भारतीय ओलिंपिक दल को सद्भावना दूत नियुक्त करने के फैसले का बचाव किया। इस फैसले की देश की कुछ प्रमुख खेल हस्तियों ने आलोचना की थी।

पहलवान योगेश्वर दत्त और फर्राटा धावक मिल्खा सिंह ने भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के सलमान को सद्भावना दूत नियुक्त करने के फैसले की आलोचना की थी। सलीम ने सोमवार को ट्विटर पर अपने बेटे का समर्थन किया जो अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में पहलवान की भूमिका निभाएंगे।

सलीम खान ने मिल्खा सिंह पर भी तंज कसा। अस्सी वर्षीय सलीम ने लिखा, 'सलमान खान ने भले ही प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लिया हो, लेकिन वह 'ए' श्रेणी का तैराक, साइकिलिस्ट और भारोत्तोलक है। खिलाड़ी हम जैसे खेल प्रेमियों के कारण ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।'

मिल्खा सिंह जिनकी जीवनी पर 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म बनी थी, ने कहा था कि आईओए को 'बॉलीवुड के एक व्यक्ति' की बजाय पीटी उषा जैसी खेल हस्ती के नाम पर विचार करना चाहिए था। इस पर प्रतिक्रिया करते हुए सलीम ने कहा, 'मिल्खा जी यह बॉलीवुड नहीं है, यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री है और वह भी दुनिया में सबसे बड़ी है। यह वही इंडस्ट्री है जिसने आपको गुमनामी में जाने से बचाया।'

हेमा मालिनी ने किया समर्थन
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अभिनेता सलमान खान को भारत के ओलिंपिक दल का सद्भावना दूत बनाने के भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि सलमान की लोकप्रियता का इस्तेमाल एक अच्छे काम के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, 'लोग सलमान को बहुत चाहते हैं। इसलिए अगर वह ब्रांड एंबेसेडर हैं तो इसमें क्या दिक्कत है।' अभिनेता के हिट एंड रन मामले में कथित रूप से शामिल होने के बाबत पूछे जाने पर हेमा ने कहा कि वह 'उनके जीवन का एक हिस्सा था.. उनकी लोकप्रियता का इस्तेमाल एक अच्छे काम के लिए किया जाना चाहिए।'

सलमान को सद्भावना दूत नियुक्त करने के बाद आईओए बैक फुट पर है। पहलवान योगेश्वर दत्त और महान धावक मिल्खा सिंह सहित खेल जगत की कुछ शीर्ष हस्तियों ने सलमान को यह जिम्मेदारी सौंपने की आलोचना की है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलीम खान, सलमान खान, सद्भावना दूत, हेमा मालिनी, योगेश्वर दत्त, मिल्खा सिंह, ओलंपिक संघ, आईओए, Hema Malini, Salim Khan, IOA, Salman Khan, Rio Olympics Ambassador, ओलिंपिक संघ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com