विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2015

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6-2 से रौंदकर जूनियर एशिया कप जीता

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6-2 से रौंदकर जूनियर एशिया कप जीता
कुआंटन: ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के हैट्रिक सहित चार गोल के दम पर भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6-2 से करारी शिकस्त दी। इस तरह भारतीय टीम ने दूसरी बार जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

भारत ने इस तरह से टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान आखिर तक बरकरार रखा। उसने लीग चरण के सभी मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में जापान को 6-1 से रौंदा था।

भारत की इस खिताबी जीत में हरमनप्रीत ने फिर से अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दसवें, 15वें, 30वें और 53वें मिनट में गोल किए। उनके अलावा अरमान कुरैशी (44वें) और मनप्रीत जूनियर (50वें मिनट) ने एक एक गोल किए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद याकूब (28वें मिनट) और मोहम्मद दिलबर (68वें मिनट) ने गोल किए।

हरमनप्रीत ने इस पूरे टूर्नामेंट में टूर्नामेंट में 14 गोल किए, जिसके लिए उन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारत के गोलकीपर विकास दहिया को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर और हरजीत सिंह को फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जूनियर हॉकी टीम, जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट, जूनियर हॉकी, एशिया कप हॉकी, हॉकी, भारत बनाम पाक, Hockey, Junior Hockey Asia Cup, IndVPak
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com