विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

भारत की चेस स्‍टार हरिका ने आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट में जीत के साथ की शुरुआत

भारत की चेस स्‍टार हरिका ने आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट में जीत के साथ की शुरुआत
प्रतीकात्‍मक फोटो
डगलस .: भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने यहां अर्जेन्टीना की रोकाबाडो फर्नांडो को आसानी से हराकर आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.

दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी हरिका (2542 ईएलओ रेटिंग) को अपने से कम रैंकिंग वाली रोकाबाडो (ईएलओ 2187) को हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी. एलीट मास्टर्स वर्ग में 130 के आसपास खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. हरिका का सामना अगले दौर में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो से होगा. ओपन वर्ग में भारत के ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा सहित कई अन्य भारतीय हिस्सा ले रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय ग्रैंडमास्टर, हरिका द्रोणावल्ली, रोकाबाडो फर्नांडो, आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट, जीत, Indian Grandmaster, Harika Dronavalli, Rocabado Fernando, Isle Of Man International Tournament, Win
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com