विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

ग्रिगोर दिमित्रोव ने जीता सोफिया ओपन का खिताब

ग्रिगोर दिमित्रोव ने जीता सोफिया ओपन का खिताब
ग्रिगोर दिमित्रोव अब एटीपी रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंच जाएंगे (फोटो : AP)
सोफिया: बुलगेरिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव ने गारांती कोजा सोफिया ओपन का खिताब जीत लिया है. दिमित्रोव ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-5, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दिमित्रोव ने रविवार को इस सत्र का दूसरा और अपने करियर का छठा एटीपी टूर्नामेंट खिताब जीता है.

इस टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही दिमित्रोव पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंच जाएंगे.

दिमित्रोव ने पुरस्कार समारोह में कहा, "मैं अपने माता-पिता, टीम और कोच दानी वालवेर्दु का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इनके बगैर इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाता. मेरे लिए यह ट्रॉफी बेहद मायने रखती है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्रिगो दिमित्रोव, सोफिया ओपन, टेनिस न्यूज, Grigor Dimitrov, Sofia Open, Tennis News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com