
सानिया मिर्जा के फेयरवेल बैश की तस्वीरें हुई वायरल
भारत की पॉपुलर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में अपना आखिरी मैच खेलकर शानदार टेनिस करियर का अंत किया. वहीं रविवार शाम सानिया के लिए चीयर करने वालों में बॉलीवुड और टॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. इनमें महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर, फराह खान, एआर रहमान और हुमा कुरैशी भी शामिल हुए थे, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस सानिया के बैश की तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ सेलेब्स नेे खास मैसेज भी शेयर किया है. पोस्ट पर फैंस अपना प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 3: क्या पहले वीकेंड में बजट के जितनी कमाई करेगी 'जरा हटके जरा बचके'? 3rd डे कमाए इतने!!
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग के बाद जरा हटके जरा बचके का बढ़ा दूसरे दिन का आंकड़ा
The Kerala Story vs Fast X: कोई आगे तो कोई पीछे...कुछ ऐसा है द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स का बॉक्स ऑफिस पर हाल, क्या बनाएंगे रिकॉर्ड
सानिया मिर्जा की सबसे अच्छी दोस्त और फिल्म निर्माता फराह खान ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें दोनों बिस्तर पर आराम कर रहे हैं. हमेशा की तरह मजाकिया अंदाज में फराह खान ने एक नोट में लिखा, "तो चैम्पियन रिटायरमेंट के बाद यही करते हैं... अपनी सबसे अच्छी दोस्त सानिया इवेंट के साथ बिस्तर पर आराम करें. सानिया मिर्जा, लव यू,” इसके साथ दिल वाली इमोजी भी कैप्शन में लिखा गया है. इस पर फैंस और सेलेब्स ने भी अपना प्यार लुटाया है.
इसके अलावा संगीत उस्ताद एआर रहमान ने भी पार्टी की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ सानिया मिर्जा और उनके बेटे नजर आ रहे हैं. वहीं टेनिस स्टार के अलावा एआर रहमान ने महेश बाबू के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है.
🎉 @MirzaSaniapic.twitter.com/0PQX1Au0J6
— A.R.Rahman (@arrahman) March 5, 2023
सानिया मिर्जा की एक और करीबी दोस्त हुमा कुरैशी ने टेनिस आइकन के बैश की तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह टेनिस स्टार के साथ नजर आ रही हैं.
कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरे दोस्त के लिए जो यंग लड़कियों और लड़कों की एक पूरी पीढ़ी के लिए प्रेरणा है. यह एक और शानदार चैप्टर की शुरुआत है, मेरी सानिया मिर्जा. मैं आपसे प्यार करती हूं और गहराई से आपकी प्रशंसा करती हूं. मैंने आपको पहली बार 2015 में विंबलडन जीतते हुए देखा था (एक सपना सच हुआ) और तब से हमारी दोस्ती और बढ़ी है. सेल्फी लेते समय हम केवल एक चीज को लेकर लड़ते हैं, वह है हमारा लेफ्ट प्रोफाइल. हम हमेशा जीवन, प्यार, अनुभवों पर चर्चा करें, सेल्फी के एंगल पर लड़ें और ज़ोर से हंसें #लीजेंड #प्रेरणा #प्यार #दोस्ती.”