सुनील गावस्कर मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं। गावस्कर का कहना है कि इस टीम में जीत की भूख की कमी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नॉटिंघम:
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं। गावस्कर का कहना है कि इस टीम में जीत की भूख की कमी है। ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 319 रनों के भारी अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। इंग्लैंड द्वारा रखे गए 478 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की दूसरी पारी महज 158 रनों पर सिमट गई थी। मैच के बाद गावस्कर ने कहा, "भारतीय टीम को देखकर ऐसा कभी भी नहीं लगा कि वह टेस्ट की नम्बर एक टीम है और न ही उसने नम्बर एक टीम की तरह खेल का प्रदर्शन किया। इससे पहले, यदि विदेशों में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखा जाए तो भारतीय टीम ने बड़ी टीमों को कभी नहीं हराया है हालांकि वर्ष 2007 में उसने इंग्लैंड को जरूर हराया था। दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया हाल ही में शीर्ष टीमों में शुमार हुई हैं और हमने उन्हें नहीं हराया है। हमने दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में श्रृंखला भी नहीं जीती है इसलिए मुझे लगता है कि असल में नम्बर एक टीम वही हैं।" इंग्लैंड के साथ जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम मौजूदा श्रृंखला में 0-2 से पीछे है और उसका टेस्ट रैंकिंग में नम्बर एक का स्थान खतरे में पड़ गया है। गावस्कर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इंग्लिश टीम की तरह भारतीय टीम जीत की भूखी है। इंग्लिश टीम का ध्यान सिर्फ जीत पर है। ये चीज मुझे भारतीय टीम में अब तक देखने को नहीं मिली है। इंग्लैंड की टीम नम्बर एक टीम की तरह खेल रही है। वह एक उभरती हुई टीम है। वर्ष 2009 में एशेज जीतने के बाद उनकी टीम पिछले कुछ वर्षो में एक इकाई के रूप में खेल रही है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय, टीम, जीत, भूख, गावस्कर