विज्ञापन
This Article is From May 26, 2011

सुप्रीम कोर्ट ने गांगुली को भूमि आवंटन रद्द किया

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में सौरव गांगुली को किए गए भूमि आवंटन को रद्द कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को किए गए भूमि आवंटन को रद्द कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति जीए सिंघवी और न्यायमूर्ति एके गांगुली की पीठ ने राज्य सरकार को सौरव द्वारा प्लॉट के लिए दी गई 20 लाख रुपये की राशि लौटाने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति गांगुली ने सौरव को दो सप्ताह के अंदर जमीन लौटाने का निर्देश दिया है और राज्य सरकार से अगले दो सप्ताह के अंदर उनका पैसा लौटाने के लिए कहा है। सौरव को साल 2000 में साल्ट लेक इलाके में स्कूल निर्माण के लिए एक एकड़ भूमि का आवंटन किया गया था। वैसे कई स्थानीय निवासियों और एक गैर सरकारी संगठन ने इस सौदे का विरोध किया था। उनका कहना था कि इस भूमि की वास्तविक कीमत उससे कहीं अधिक है जितने में सौरव ने इसे खरीदा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, भूमि आवंटन, कोलकाता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com