गांगुली को आशीष नेहरा के स्थान पर वॉरियर्स टीम में शामिल किया गया है लेकिन टीम में आने के बाद से वह दो मैचों में नहीं खेल सके हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चण्डीगढ़:
पुणे वॉरियर्स टीम के कप्तान युवराज सिंह ने कहा कि सौरव गांगुली मंगलवार को डेक्कन चार्जर्स के साथ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) मुकाबले में खेलेंगे। गांगुली को आशीष नेहरा के स्थान पर वॉरियर्स टीम में शामिल किया गया है लेकिन टीम में आने के बाद से वह दो मैचों में नहीं खेल सके हैं। युवराज ने कहा कि गांगुली के मंगलवार को हैदराबाद में चार्जर्स के साथ होने वाले मुकाबले में खेलने की पूरी उम्मीद है। युवराज ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "गांगुली अगले मैच में खेल रहे हैं।" युवराज ने इससे पहले कहा था कि गांगुली को अभी अभ्यास की जरूरत है लिहाजा वह आईपीएल के अंतिम दो लीग मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे। गांगुली की तैयारियों को लेकर युवराज ने कहा, "वह अपनी तैयारियों को लेकर गम्भीर हैं। मैंने उन्हें इतनी गम्भीरता से टेस्ट मैचों के लिए भी तैयारी करते नहीं देखा है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल-4, डेक्कन चार्जर्स, गांगुली