विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2023

'अनुपमा' के साथ अक्षरा का 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'! रुपाली गांगुली के पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन, लिखा- 18 साल बाद का सीन है

अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के सदस्यों की एक साथ तस्वीर देखकर फैंस जहां दोनों सीरियल के महासंगम की बात करते दिख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग आने वाले लीप की कहानी बता रहे हैं.

'अनुपमा' के साथ अक्षरा का 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'! रुपाली गांगुली के पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन, लिखा- 18 साल बाद का सीन है
अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है का हुआ मिलन, सामने आई तस्वीरें
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस इन दिनों लेटेस्ट ट्रैक से नाखुश नजर आ रहे हैं, जिसका असर शो की टीआरपी पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में अनुज से अलग होने के बाद अनुपमा की जिंदगी नए सिरे से शुरु होती दिख रही है. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु के सामने उसके बेटे का सच सामने आते आते रह गया है. हालांकि आने वाले एपिसोड में कुछ नया होता हुआ दिखने वाला है. इसका अंदाजा सीरियल के सेट से सामने आई तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है, जिस पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. 

अनुपमा यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने कुछ देर पहले तस्वीरें शेयर शेयर की हैं, जिसमें वह अनुज यानी गौरव खन्ना, अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ और अभिमन्यु यानी हर्षद अरोड़ा के साथ नजर आ रही हैं. इसके अलावा कुछ तस्वीरों में वह सीरियल के क्रू के साथ भी दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, अनुपमा के साथ अक्षरा का ये रिश्ता क्या कहलाता है. इसके साथ एक्ट्रेस ने हार्ट और स्माइली इमोजी शेयर की है. 

बता दें, अनुपमा जहां कुछ ही सालों में फैंस के दिलों पर राज कर रहा है तो वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता कई सालों से टीवी पर राज कर रहा है. इस शो में कई पीढ़ियां बदल गई हैं. लेकिन फैंस का स्टार्स के लिए प्यार कम नहीं हुआ है. 

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की जयंती पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anupamaa, Yeh Rishta Kya Kehlata, Akshara, Abhimanyu, Anuj Kapadia, Tv Serial, Tv News In Hindi, Tv News, Rupali Ganguly, Gaurav Khanna, Pranali Rathod, Harhad Arora, Ndtv Khabar, Ndtv News In Hindi, Ndtv Hindi, Ndtv Bollywood, रुपाली गांगुली, अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, टीवी सीरियल,  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com