विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2011

अब भी धुंधला दिख रहा है गंभीर को

रिपोर्टों के अनुसार गंभीर को अब भी धुंधला दिखाई दे रहा है और यह तय है कि वह केंट के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच में नहीं खेल पाएंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
होव (ससेक्स): गौतम गंभीर की फिटनेस को लेकर अब भी रहस्य बना हुआ है। ड्रेसिंग रूम से मिले ताजा संकेतों के अनुसार इस सलामी बल्लेबाज के साथ सब कुछ सही नहीं चल रहा है। गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर गिर गए थे, जिससे उनके सिर में हल्की चोट लग गई थी। रिपोर्टों के अनुसार गंभीर को अब भी धुंधला दिखाई दे रहा है और यह तय है कि वह केंट के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच में नहीं खेल पाएंगे। यदि अगले दो दिन में नाटकीय बदलाव होता है, तो गंभीर लीस्टरशर के खिलाफ सीमित ओवर मैच में खेल सकते हैं। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज को हालांकि किसी एक चीज पर ध्यान लगाने में दिक्कत हो रही है। चाहे वह मोबाइल हो या टेलीविजन, उन्हें देखने में परेशानी हो रही है। गंभीर ने गुरुवार को होव काउंटी क्रिकेट मैदान पर 45 मिनट तक इंडोर नेट्स पर हिस्सा लिया। गेंदबाजी कोच एरिक सिमन्स उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए हैं। देखने से हालांकि लग रहा था कि सिमन्स उन्हें जब गेंद कर रहे थे, तब उन्हें लाइन और लेंग्थ समझने में परेशानी हो रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, गौतम गंभीर, फिटनेस, इंग्लैंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com