विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

खिलाड़ियों के समर्थन में आए गौतम गंभीर, कहा- सलमान से बेहतर हैं अभिनव बिंद्रा

खिलाड़ियों के समर्थन में आए गौतम गंभीर, कहा- सलमान से बेहतर हैं अभिनव बिंद्रा
गौतम गंभीर बोले 'खिलाड़ियों को सितारों की ज़रूरत नहीं'
मुंबई: रियो ओलिंपिक में अभिनेता सलमान खान को गुडविल एबेंसडर बनाने पर देश में जुबानी जंग छिड़ गई है। बाकी खेलों के अलावा क्रिकेट खिलाड़ी भी इस मुद्दे पर अलग-अलग राय रखते नज़र आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तो यहां तक कह दिया कि खिलाड़ियों को सितारों की ज़रूरत नहीं है।

सलमान खान का सबसे पहला विरोध ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने किया था। उनका कहना था कि किसी खिलाड़ी को ही ओलिंपिक में एबेंसडर बनाया जान चाहिए। योगेश्वर का समर्थन महान एथलीट मिल्खा सिंह ने भी किया।

इस मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें भारतीय ओलिंपिक संघ के अभिनेता सलमान खान को रियो ओलिंपिक के लिए भारतीय दल का गुडविल एंबेसडर नियुक्त करने में कुछ गलत नजर नहीं आता, लेकिन गौतम गंभीर ने सलमान का पुरज़ोर विरोध किया।

सोमवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान गंभीर ने कहा, 'देश में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, अगर अभिनव बिंद्रा को गुडविल एबेंसडर बनाया जाता तो मुझे ज्यादा अच्छा लगता। खिलाड़ियों को पब्लिसिटी या फिल्मी सितारों की ज़रूरत नहीं है। मैंने सुना था कि किसी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रचार की ज़रूरत है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता।

हालांकि इस मुद्दे पर विराट कोहली ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि इस मुद्दे पर उनका टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक, सलमान खान, गुडविल एबेंसडर, क्रिकेट, गौतम गंभीर, Gautam Gambhir, Sports Person, Rio Olympic 2016, Salman Khan, Goodwill Ambassador, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com