वेस्टइंडीज बोर्ड के साथ विवादों में घिरे क्रिस गेल को भारत के खिलाफ शुरू हो रहे वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सेंट जॉन (एंटीगा):
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ विवादों में घिरे आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को भारत के खिलाफ 4 जून से शुरू हो रहे ट्वेंटी-20 और वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए घोषित राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं दी गई। डब्ल्यूआईसीबी ने एक बयान में कहा, चयन समिति, डब्ल्यूआईसीबी प्रबंधन और वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन के बीच बैठक के बाद वेस्टइंडीज टीम में चयन के लिए क्रिस गेल के नाम पर विचार नहीं किया गया। बयान के अनुसार, जमैका में रेडियो इंटरव्यू में गेल की टिप्पणी के बाद चयन समिति इस बैठक को जरूरी मानती थी। हाल में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए अनदेखी के बाद गेल ने डब्ल्यूआईसीबी पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि हाल में चोटों की समस्या के दौरान बोर्ड ने उन्हें अकेला छोड़ दिया। डब्ल्यूआईसीबी ने इसके बाद कहा कि इस बल्लेबाज की पूरी देखभाल की गई और उन्होंने आईपीएल खेलने के लिए भारत जाने से पहले बोर्ड को सूचित नहीं किया। गेल ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो शतक की मदद से सर्वाधिक 608 रन बनाए थे। इसके बावजूद उन्हें डेरेन सैमी की कप्तानी वाली टीम में जगह नहीं मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, क्रिस गेल, वेस्टइंडीज टीम, वनडे सीरीज, भारत