वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन ने स्वीकार किया है कि भारत के साथ जारी एकदिवसीय श्रृंखला में उनकी टीम को क्रिस गेल की कमी खल रही है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पोर्ट ऑफ स्पेन:
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रामनरेश सरवन ने स्वीकार किया है कि भारत के साथ जारी पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में उनकी टीम को सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की कमी खल रही है। पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में सोमवार को भारत ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से पराजित किया। इस श्रृंखला के लिए गेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि पहले मैच में हरफनमौला केरोन पोलार्ड को भी खेलने का मौका नहीं दिया गया। सरवन ने पहले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। सरवन ने 94 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी। सरवन ने कहा, "हां, हमें गेल की कमी खल रही है। इसे ईमानदारी से स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं। गेल की जगह भरना आसान नहीं। वह विश्व क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं।" "जहां तक सीमित ओवरों के क्रिकेट की बात है तो गेल से दुनिया का हर एक गेंदबाज डरता है। अब जबकि गेल को इस श्रृंखला से बाहर रखा गया है, हमें सीमित संसाधनों में ही भारत को हराने का प्रयास करना होगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिस गेल, एकदिवसीय श्रृंखला, टीम