विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2015

गुरदासपुर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल था यह पूर्व हॉकी स्टार

गुरदासपुर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल था यह पूर्व हॉकी स्टार
पूर्व हॉकी स्टार जुगराज सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं
चंडीगढ़: भारत के स्टार हॉकी खिलाड़ी से पंजाब पुलिस में अधिकारी बने जुगराज सिंह ने बीते सोमवार को गुरदासपुर जिले के दीनानगर में तीन आतंकवादियों के खिलाफ पूरे दिन चले अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

जुगराज पंजाब पुलिस के उन कर्मियों में शामिल थे, जिन्होंने हथियारों से लैस आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था।

भारत की हॉकी टीम में पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जुगराज पंजाब में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर हैं। वह अमृतसर जिले में तैनात हैं।

आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में हिस्सा लेने के लिए जैसे ही गुरदासपुर के पड़ोसी जिलों के पुलिस बल को तलब किया गया, 32 साल के जुगराज कुछ अन्य कर्मियों के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए।

जुगराज ने बताया, 'जैसे ही गुरदासपुर हमले का संदेश मिला, हमने अपनी टीम के अन्य साथियों के साथ मौका-ए-वारदात के लिए रवाना हो गए ताकि आतंकवादियों को खत्म किया जा सके।' उन्होंने कहा, 'हम सुबह सवा आठ बजे दीनानगर पहुंच गए और अपनी पोजिशन ले ली।'

करीब 12 साल पहले जालंधर के बाहरी हिस्से में एक कार हादसे का शिकार हो चुके जुगराज ने कहा कि उन्होंने अपनी बंदूक से उन आतंकवादियों पर कई गोलियां बरसाई जो पुलिस थाना परिसर में छुपे हुए थे। सुरक्षा बलों के साथ करीब 10 घंटे तक चली मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी मार गिराए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरदासपुर, गुरदासपुर हमला, जुगराज सिंह, हॉकी, दीनानगर, हॉकी स्टार जुगराज सिंह, Gurdaspur, Gurdaspur Attack, Hockey, Dinanagar Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com