सेरेना विलियम्स (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
डिफेंडिंग चैंपियन और टॉप रैंकिंग वाली अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने आसानी से ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। दूसरे राउंड के मैच में सेरेना ने चाइनीज ताइपेई की सु वेई सिए को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हारकर तीसरे राउंड में जगह बना ली।
रॉड लेवर एरिना पर खेले गए एक दूसरे मैच में रूस की मारिया शारापोवा ने बेलारूस की एलेक्सान्दा सैसनोविच को 6-2, 6-1 से हराकर तीसरे राउंड के लिए खुद को पक्का कर लिया।
पुरुष सिंगल्स के दूसरे राउंड के एक मैच में 17 ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फेडरर को यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को हराने में ज्यादा मुश्किल पेश नहीं आई। फेडरर ने अपने दूसरे राउंड का मैच 6-3, 7-5, 6-1 से जीता।
हालांकि फेडरर ने मैच के बाद कहा कि हालात बहुत तेज हैं, इसलिए यहां खिलाड़ियों के लिए लय में आना आसान नहीं। पिछले साल फेडरर तीसरे राउंड तक का ही सफर तय कर पाए थे। फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब विंबलडन में 2012 में जीता था।
रॉड लेवर एरिना पर खेले गए एक दूसरे मैच में रूस की मारिया शारापोवा ने बेलारूस की एलेक्सान्दा सैसनोविच को 6-2, 6-1 से हराकर तीसरे राउंड के लिए खुद को पक्का कर लिया।
पुरुष सिंगल्स के दूसरे राउंड के एक मैच में 17 ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फेडरर को यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को हराने में ज्यादा मुश्किल पेश नहीं आई। फेडरर ने अपने दूसरे राउंड का मैच 6-3, 7-5, 6-1 से जीता।
हालांकि फेडरर ने मैच के बाद कहा कि हालात बहुत तेज हैं, इसलिए यहां खिलाड़ियों के लिए लय में आना आसान नहीं। पिछले साल फेडरर तीसरे राउंड तक का ही सफर तय कर पाए थे। फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब विंबलडन में 2012 में जीता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तीसरा राउंड, सेरेना विलियम्स, रॉजर फेडरर, ऑस्ट्रेलियन ओपन, Third Round, Serena Williams, Australian Open, Roger Federer