फीफा वर्ल्डकप में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में हॉलैंड ने ब्राजील को 3−0 से हरा दिया। हॉलैंड की ओर से रॉबिन वेन परसी, डेले बिलिंड, ज्योर्जिनी विनालडम ने गोल किए। ब्राजील की टीम कोई गोल नहीं कर सकी।
यह लगातार दूसरा मैच है, जब ब्राजील की डिफेंस की कमजोरी जगजाहिर हो गई है। इससे पहले सेमीफाइनल में जर्मनी ने ब्राजील को 7−1 से हराया था, जो वर्ल्ड कप में ब्राजील की सबसे बड़ी हार थी।
सेमीफाइनल में हॉलैंड की टीम अर्जेंटीना से कड़े मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट में हारी थी। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ब्राजील की हार पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा है कि ब्राजील के मैजिकल फुटबॉल पर दुनिया ने कब्जा जमा लिया है…टीम को सुधार करने की जरूरत है…ब्राजील को हारते देखना निराशा भरा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं