विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2014

पेनल्टी शूट आउट में चिली को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ब्राजील

पेनल्टी शूट आउट में चिली को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ब्राजील
बेलो होरिजोंटे (ब्राजील):

नेमार के आखिरी पेनल्टी पर किए गए गोल और गोलकीपर जूलियो सीजर के उम्दा प्रदर्शन से पांच बार के चैम्पियन और मेजबान ब्राजील ने रोमांच से भरे मैच में चिली को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर विश्व कप फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दोनों टीमें नियमिति और फिर अतिरिक्त समय तक 1-1 से बराबरी पर थी, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। इसमें ब्राजील की तरफ से डेविड लुईज, मार्सेलो और नेमार ने गोल किए, लेकिन विलियन और हल्क चूक गए। दूसरी तरफ चिली की तरफ से चार्ल्स अरांगुइज और मार्सेलो डियाज ही जूलियो सीजर को छका पाए।

ब्राजीली गोलकीपर ने मार्सियो पिनिला, अलेक्सी सांचेज और गोंजालो जारा के शॉट रोककर ब्राजीली खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

ब्राजील की तरफ से डेविड लुईज ने 18वें मिनट में जबकि चिली के लिए सांचेज ने 32वें मिनट में गोल किया, लेकिन इसके बाद दोनों टीमों के कुछ अच्छे प्रयासों के बावजूद गोल नहीं हुआ और मैच पेनल्टी शूटआउट में खिंच गया।

यह विश्व कप में तीसरा मौका है जबकि ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में जीत मिली। उसने इससे पहले 1994 में इटली और 1998 में नीदरलैंड को इस तरह से हराया था। वह लगातार छठे विश्व कप में अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फीफा वर्ल्ड कप 2014, फुटबॉल, ब्राजील, चिली, ब्राजील बनाम चिली, Football, FIFA World Cup 2014, Brazil, Chile, Brazil Vs Chile
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com