विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

फीफा ने अपने महासचिव वाल्के को बर्खास्त किया

फीफा ने अपने महासचिव वाल्के को बर्खास्त किया
ज्यूरिख: फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने बुधवार को अपने महासचिव जेरोम वाल्को को बर्खास्त करने की घोषणा की। फ्रांस निवासी 55 साल के वाल्के को इससे पहले विश्व कप के टिकटों की बिक्री में कथित धांधली के आरोप में निलम्बित किया गया था।

फीफा की एथिक्स कमिटि ने नियम तोड़ने को लेकर बीते साल 17 सितम्बर को वाल्के को कार्यमुक्त कर दिया था।

फीफा ने बुधवार को जारी बयान में कहा, "फीफा की आपात समिति ने 9 जनवरी, 2016 को वाल्के को बर्खास्त करने का फैसला किया। वाल्के को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाता है।" फीफा ने कहा कि कार्यवाहक महासचिव मार्कस काटनर को इस पद पर आसीन किया जा रहा है।

फीफा की एथिक्स कमिटि ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वाल्के नौ साल तक फुटबाल से जुड़ी किसी भी गतिविधि में शरीक नहीं हो सकेंगे। बीते दिसम्बर में फीफा प्रमुख सैप ब्लाटर और उपाध्यक्ष माइकल प्लाटिनी को एथिक्स कमिटि ने आठ साल के लिए निलम्बित कर दिया था।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फुटबॉल, फीफा, महासचिव जेरोम वाल्को, FIFA, Jerome Walko, Football
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com