विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2013

फेडरर की रिकॉर्ड जीत, मर्रे और सेरेना भी क्वार्टर-फाइनल में

सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर शनिवार को स्थानीय स्टार बर्नार्ड टामिच की चुनौती को समाप्त कर एंडी मर्रे के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के अंतिम 16 में पहुंच गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर शनिवार को स्थानीय स्टार बर्नार्ड टामिच की चुनौती को समाप्त कर एंडी मर्रे के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के अंतिम 16 में पहुंच गए।

फेडरर इससे 250वां ग्रैंडस्लैम मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए और वह मेलबर्न में लगातार 12वें साल चौथे राउंड तक पहुंच गए हैं। दुनिया का दूसरे नंबर का यह 31 वर्षीय खिलाड़ी अपना पांचवां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने की कोशिश में जुटा है।

महिला वर्ग में सेरेना विलियमस और विक्टोरिया अजारेंका को कुछ असहज पलों से गुजरना पड़ा जबकि पुरुषों में मर्रे को भी क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने के लिए कुछ संघर्ष करना पड़ा।

स्विट्जरलैंड के दूसरे वरीय फेडरर ने रॉड लावेर एरीना में करीब दो घंटे में 43वीं रैंकिंग के टामिच को 6-4, 7-6, 6-1 से शिकस्त दी। प्रतिस्पर्धा से भरे दिन में र्मे ने लगातार दसवीं ग्रैंडस्लैम जीत दर्ज की लेकिन उन्हें अपने प्रैक्टिस पार्टनर लिथुवानिया के रिकॉर्ड्स बेरानकिस को 6-3, 6-4, 7-6 से हराने में संघर्ष करना पड़ा।

पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन और छठी वरीयता प्राप्त जुआन मार्टिन डेल पोत्रो टूर्नामेंट से बाहर होने वाला पहला बड़ा नाम बन गया है। फ्रांस के जेरेमी चार्डी ने इस अर्जेंटीनी खिलाड़ी को 6-3, 6-3, 6-7, 3-6, 6-3 से हराया। चार्डी पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलियन ओपन, सेरेना विलियम्स, रोजर फेडरर, Australian Open, Serena Williams, Rozer Fedrer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com