विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2016

आलोचना पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा, भगवान भी सबको खुश नहीं कर सकते

आलोचना पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा, भगवान भी सबको खुश नहीं कर सकते
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फाइल फोटो)
मेड्रिड: स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी तारीफ करते हुए कहा है कि वह पैदा ही सबसे आगे रहने के लिए हुए हैं। साथ ही अपने समर्थकों और आलोचकों के बीच हो रही बहस पर इस स्टार खिलाड़ी का कहना था कि भगवान भी हर किसी को खुश नहीं कर सकते।

पत्रिका एल पापेल को दिए साक्षात्कार, जोकि रविवार को प्राकाशित किया जाएगा, में उन्होंने कहा, "कोई हमारे बार में क्या सोचता है, यह सोच कर हम जिंदगी नहीं जी सकते। यह नामुमकिन है, यहां तक कि भगवान भी पूरे संसार में हर किसी को खुश नहीं कर सकते।"

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रोनाल्डो ने कहा कि वह संन्यास के बाद बहुत आनंद लेंगे, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अभी इसमें कई साल बाकी हैं।

रोनाल्डो ने कहा, "मैं ऐसा ही हूं, मैंने जो भी पाया है इसी कारण पाया है। मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं मांग सकता। अगर आप कहेंगे कि मुझ में सुधार की जरूरत है, मैं इस बात को स्वीकार करूंगा, लेकिन बदलाव आसान नहीं होता।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, रियल मेड्रिड, फुटबॉल, Cristiano Ronaldo, Real Madrid, Football
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com