इंग्लैंड भारत पर तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 242 रन की दमदार जीत के साथ 32 साल बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर एक टीम बन गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बर्मिंघम:
इंग्लैंड भारत पर तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 242 रन की दमदार जीत के साथ 32 साल बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर एक टीम बन गया। एंड्रयू स्ट्रास की टीम ने श्रृंखला की शुरुआत तीसरे नंबर की टीम से की थी। तब भारत और दक्षिण अफ्रीका उससे आगे थे। भारत और उसके बीच आठ रेटिंग अंक का फासला था। इंग्लैंड को शीर्ष पर पहुंचने के लिए श्रृंखला में कम से कम 2-0 से जीत की दरकार थी। इंग्लैंड ने लार्ड्स में 196 और ट्रेंटब्रिज में 319 रन की धमाकेदार जीत के बाद अब एजबस्टन में बड़ी जीत दर्ज करके नंबर एक बनने का मिशन पूरा किया। आईसीसी मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और इंग्लिश टीम को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, आईसीसी की तरफ से मैं एंड्रयू स्ट्रास, एंडी फ्लावर और पूरी टीम को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनने के लिए बधाई देता हूं। मैं जानता हूं कि वे नंबर एक बनने के लिए प्रतिबद्ध थे। उन्होंने अच्छी तरह से रणनीति बनाई और बेजोड़ प्रदर्शन किया। वे इसके हकदार थे। आईसीसी बयान के अनुसार लोर्गट ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया तथा 30 में से 19 टेस्ट में जीत दर्ज की। इंग्लैंड इससे पहले फरवरी 1979 में शीर्ष पर काबिज था। उस समय भी भारत ने उसे नंबर एक बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने तब नंबर एक टीम वेस्टइंडीज को छह मैचों की श्रृंखला में 1-0 से हराया था जिससे इंग्लैंड नंबर एक बन गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंग्लैंड, नंबर एक, ताज