ईडन गार्डन्स मैदान को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू शृंखलाओं के दौरान तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी सौंपी गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
विश्व कप में करारा झटका सहने वाले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू शृंखलाओं के दौरान तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी सौंपी गई है। बीसीसीआई की दौरा एवं कार्यक्रम समिति की शनिवार को हुई बैठक में इन दोनों शृंखलाओं के कार्यक्रम तय किए गए। इसके अनुसार कोलकाता इंग्लैंड के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली शृंखला के दो मैचों- एक एकदिवसीय मैच और एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच की मेजबानी करेगा। कोलकाता के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला के अन्य मैच मुंबई, मोहाली, हैदराबाद और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। बीसीसीआई सचिव और भावी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बयान के अनुसार कोलकाता वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर में शुरू होने वाली घरेलू शृंखला के दौरान टेस्ट मैच की मेजबानी भी करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कैरेबियाई टीम के खिलाफ होने वाले अन्य दो टेस्ट मैच की मेजबानी मुंबई और दिल्ली को सौंपी गई है। बीसीसीआई ने हालांकि कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैच का संपूर्ण कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईडन गार्डन्स, क्रिकेट मैच, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज