वाडा ने लांस आर्म्सट्रांग से जुड़े मामले की जांच कर रही स्वतंत्र जांच समिति को यूसीआई द्वारा भंग किए जाने की आलोचना की है और इसे यूसीआई का 'चालाकी भरा' कदम करार दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बीजिंग:
विश्व डोपिंग निरोधी एजेंसी (वाडा) ने लांस आर्म्सट्रांग से जुड़े मामले की जांच कर रही स्वतंत्र जांच समिति को यूनियन साइक्लिस्ट इंटरनेशोनेल (यूसीआई) द्वारा भंग किए जाने की आलोचना की है और इसे यूसीआई का 'चालाकी भरा' कदम करार दिया है।
वाडा ने बुधवार को कहा कि यूसीआई ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया है और लांस से जुड़े मामले की जांच कर रही समिति को भंग करके बहुत गलत काम किया है।
यूसीआई ने मंगलवार को कहा था कि वह समिति को इसलिए भंग कर रही है क्योंकि उसे वाडा और लांस को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी करार देने वाली अमेरिकी डोपिंग निरोधी एजेंसी (यूएसएडीए) से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है।
इसकी जगह यूसीआई ने 'ट्रुथ एंड रीकंशीलिएशन कमिशन (टीआरसी)' गठित करने का मन बनाया है। यूसीआई ने दावा किया है कि उसके इस नए कमिशन का वाडा प्रमुख जॉन फाहे का समर्थन मिला हुआ है।
वाडा ने बुधवार को कहा कि यूसीआई ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया है और लांस से जुड़े मामले की जांच कर रही समिति को भंग करके बहुत गलत काम किया है।
यूसीआई ने मंगलवार को कहा था कि वह समिति को इसलिए भंग कर रही है क्योंकि उसे वाडा और लांस को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी करार देने वाली अमेरिकी डोपिंग निरोधी एजेंसी (यूएसएडीए) से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है।
इसकी जगह यूसीआई ने 'ट्रुथ एंड रीकंशीलिएशन कमिशन (टीआरसी)' गठित करने का मन बनाया है। यूसीआई ने दावा किया है कि उसके इस नए कमिशन का वाडा प्रमुख जॉन फाहे का समर्थन मिला हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं