विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2014

दिमित्रोव को हराकर जोकोविच तीसरी बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे

दिमित्रोव को हराकर जोकोविच तीसरी बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे
फाइल फोटो
लंदन:

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ग्रिगोव दिमित्रोव को 6-4, 3-6, 7-6, 7-6 से हराकर तीसरी बार विंबलडन फाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले 2011 में विंबलडन चैम्पियन रह चुके जोकोविच अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं थे, लेकिन उन्होंने जबर्दस्त जुझारूपन दिखाते हुए बुल्गारिया के 11वीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को तीन घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में हराया।

छह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच का सामना सात बार के विंबलडन चैम्पियन रोजर फेडरर या कनाडा के आठवीं वरीयता प्राप्त मिलोस राओनिच से होगा। जोकोविच 14वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे है। उन्हें पिछली बार फाइनल में एंडी र्मे ने हराया था।

जोकोविच अगर खिताब जीतते हैं तो सितंबर 2013 के बाद पहली बार रफेल नडाल से नंबर एक का ताज छीन लेंगे। जोकोविच ने कहा, 'मैने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन बाद में उसे वापसी का मौका दे दिया। चौथा सेट किसी भी दिशा में जा सकता था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं फाइनल में पहुंचा।' उन्होंने कहा, 'यह भविष्य के सितारे के खिलाफ विंबलडन सेमीफाइनल था। उसने कुछ बेहतरीन शाट्स लगाए लिहाजा यह कठिन मैच था।'

क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन र्मे को हराने वाले दिमित्रोव अपने उस फार्म को कायम नहीं रख सके। वह हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने से पहली बार रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विंबलडन, टेनिस, नोवाक जोकोविच, ग्रिगोव दिमित्रोव, Tennis, Wimbledon 2014, Novak Djokovic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com