शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक और दूसरे वरीय स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर मेड्रिड मास्टर्स में मिली हार को भुलाते हुए रोम मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                रोम: 
                                        शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक और दूसरे वरीय स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर मेड्रिड मास्टर्स में मिली हार को भुलाते हुए रोम मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।
विश्व के सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी जोकोविक ने मंगलवार को एल्बर्ट मोंटानेस को 6-2, 6-3 से हराया। जोकोविक मेड्रिड मास्टर्स के दूसरे दौर में ग्रिगोर दमित्रोव से हार गए थे।
फेडरर को भी मेड्रिड मास्टर्स के तीसरे दौर में हार मिली थी, लेकिन रोम मास्टर्स में फेडरर ने मात्र 51 मिनट में इटली के पोतितो स्ट्रारेस को 6-1, 6-2 से हराया।
दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने 11वें वरीय मारिन सिलिक को 6-3, 7-6 से हराया जबकि 12वें वरीय निकोलस अल्माग्रो और 13वें वरीय टॉमी हास को पहले ही दौर में हार मिली। महिला ड्रॉ में 10वीं वरीय कैरोलिन वोजनियास्की को सर्बिया की बोजोना जोवानकोवस्की ने 6-2, 4-6, 6-7 से हराया।
15वीं वरीय एना इवानोविच को भी पहले ही दौर में हार मिली। इवानोविक को पोलैंड के उर्जुला राडवांस्का ने 3-6, 6-2, 2-6 से हराया।
                                                                        
                                    
                                विश्व के सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी जोकोविक ने मंगलवार को एल्बर्ट मोंटानेस को 6-2, 6-3 से हराया। जोकोविक मेड्रिड मास्टर्स के दूसरे दौर में ग्रिगोर दमित्रोव से हार गए थे।
फेडरर को भी मेड्रिड मास्टर्स के तीसरे दौर में हार मिली थी, लेकिन रोम मास्टर्स में फेडरर ने मात्र 51 मिनट में इटली के पोतितो स्ट्रारेस को 6-1, 6-2 से हराया।
दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने 11वें वरीय मारिन सिलिक को 6-3, 7-6 से हराया जबकि 12वें वरीय निकोलस अल्माग्रो और 13वें वरीय टॉमी हास को पहले ही दौर में हार मिली। महिला ड्रॉ में 10वीं वरीय कैरोलिन वोजनियास्की को सर्बिया की बोजोना जोवानकोवस्की ने 6-2, 4-6, 6-7 से हराया।
15वीं वरीय एना इवानोविच को भी पहले ही दौर में हार मिली। इवानोविक को पोलैंड के उर्जुला राडवांस्का ने 3-6, 6-2, 2-6 से हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं