दाएं अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से श्रीलंकाई कप्तान तिलकरत्ने दिलशान का अगले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
दाएं अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से श्रीलंकाई कप्तान तिलकरत्ने दिलशान का अगले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। श्रीलंका की पहली पारी के दौरान 193 रन के निजी स्कोर पर दिलशान को चोट लग गई थी और इसके बाद दिलशान ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन न तो क्षेत्ररक्षण किया और न ही सलामी बल्लेबाजी की। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट द रोस बाउल में 16 से 20 जून तक होगा। दिलशान ने कहा, इस समय मुझे लग रहा है कि मैं अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन हम अगले कुछ दिन में इस (चोट) पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा, अगला टेस्ट शुरू होने में 10 दिन का समय बाकी है। डॉक्टरों ने तीन से चार हफ्तों के आराम की सलाह दी है, लेकिन हम देखेंगे कि चोट में क्या सुधार होता है। पहले टेस्ट में शर्मनाक हार और दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद श्रीलंका को सीरीज बराबर करने के लिए तीसरे और अंतिम टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिलशान, क्रिकेट, चोट, श्रीलंका, इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज