विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2011

संगकारा के उत्तराधिकारी बने दिलशान

सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर कुमार संगकारा का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलम्बो: सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर कुमार संगकारा का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है। संगकारा ने विश्व कप के बाद कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था। क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) ने दिलशान को इंग्लैंड के साथ मई में खेली जाने वाली क्रिकेट श्रृंखला के लिए क्रिकेट के तीनों स्वरूपों में नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है लेकिन फिलहाल किसी खिलाड़ी को उपकप्तान नियुक्त नहीं किया गया है। संगकारा द्वारा विश्व कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा दिए जाने के बाद एसएलसी ने नए कप्तान के नाम की घोषणा की है। संगकारा के नायब माहेला जयवर्धने ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एसएलसी ने कहा है कि उपकप्तान पद के सभी उम्मीदवार फिलहाल चोटिल हैं, लिहाजा उस पद के लिए किसी के नाम की घोषणा नहीं की जा रही है। उपकप्तानी की दौड़ में एंजेलो मैथ्यूज का नाम सबसे आगे है। 23 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी मैथ्यूज का नाम दिलशान के साथ कप्तानी की दौड़ में शामिल था लेकिन चयनकर्ताओं ने हाल के दिनों में मैथ्यूज की चोट को देखते हुए दिलशान को कप्तान नियुक्त किया। मैथ्यूज पैर की चोट के कारण विश्व कप फाइनल में नहीं खेल सके थे। इसी चोट ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर कर दिया है। इस चोट से उबरने में मैथ्यूज को आठ सप्ताह लगेंगे। एक विश्वस्तरीय सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले दिलशान इससे पहले भारत-श्रीलंका और जिम्बाब्वे बीच खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 2008 और 2009 में दो ट्वेंटी-20 मैचों में भी कमान सम्भाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संगकारा, उत्तराधिकारी, दिलशान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com