
असेला गुणरत्ने ने अपने अर्धशतक में सात चौके लगाए (फोटो AFP)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 168 रन
आखिरी गेंद पर कपूगेदरा ने चौका लगाकर श्रीलंका को जिताया
गुणरत्ने ने 52 और मुनावीरा ने 44 रन की पारी खेली
श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. एरोन फिंच और एम. क्लिंगर की जोड़ी ने टीम को ठोस शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही. फिंच ने 34 गेंदों पर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 43, क्लिंगर ने 32 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 38 और ट्रेविस हेड ने 25 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए. श्रीलंका के लिए मलिंगा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. 169 रनों का टारगेट लेकर उतरी श्रीलंका टीम का उपुल थरंगा (0) के रूप में पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया. इसके बाद निरोशान डिकवेला (30) और मुनावीरा ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी कर स्थिति संभाल ली. इसके बाद जंपा ने दोनों सेट बैट्समैन डिकवेला और मुनावीरा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को राहत दिलाई. 91 रन के कुल योग तक श्रीलंका के तीन विकेट गिर चुके थे लेकिन गुणरत्ने की टीम को लक्ष्य के करीब तक पहुंचा दिया. 151 के कुल योग पर गुणरत्ने के आउट होने के बाद श्रीलंका ने सिरीवर्धने का विकेट भी गंवा दिया. बाद में कपुदेगरा 10 और प्रसन्ना ने 8 रन पर नाबाद रहत हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. मैच की आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी, लेकिन कपुगेदरा ने चौका लगाते हुए शानदार अंदाज में मैच का अंत कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलियाvsश्रीलंका, टी20, आखिरी गेंद, असेला गुणरत्ने, दिलशान मुनावीरा, लसित मलिंगा, जीत, AUSvsSL, T20, Last Ball, Asela Gunaratne, Dilshan Munaweera, Lasith Malinga, Win