असेला गुणरत्ने ने अपने अर्धशतक में सात चौके लगाए (फोटो AFP)
मेलबर्न:
असेला गुणरत्ने (52 रन, 37 गेंद, सात चौके) और दिलशान मुनावीरा (44 रन, 29 गेंद, छह चौके) की शानदार पारियों की मदद से श्रीलंका यहां पहले टी20मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराने में सफल हो गया. श्रीलंका के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने गुणरत्ने और मुनावीरा की पारियों की मदद से लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रीलंका ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. इस जीत के साथ श्रीलंका टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. चोट के बाद श्रीलंका टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने मैच में दो विकेट लिए.
श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. एरोन फिंच और एम. क्लिंगर की जोड़ी ने टीम को ठोस शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही. फिंच ने 34 गेंदों पर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 43, क्लिंगर ने 32 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 38 और ट्रेविस हेड ने 25 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए. श्रीलंका के लिए मलिंगा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. 169 रनों का टारगेट लेकर उतरी श्रीलंका टीम का उपुल थरंगा (0) के रूप में पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया. इसके बाद निरोशान डिकवेला (30) और मुनावीरा ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी कर स्थिति संभाल ली. इसके बाद जंपा ने दोनों सेट बैट्समैन डिकवेला और मुनावीरा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को राहत दिलाई. 91 रन के कुल योग तक श्रीलंका के तीन विकेट गिर चुके थे लेकिन गुणरत्ने की टीम को लक्ष्य के करीब तक पहुंचा दिया. 151 के कुल योग पर गुणरत्ने के आउट होने के बाद श्रीलंका ने सिरीवर्धने का विकेट भी गंवा दिया. बाद में कपुदेगरा 10 और प्रसन्ना ने 8 रन पर नाबाद रहत हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. मैच की आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी, लेकिन कपुगेदरा ने चौका लगाते हुए शानदार अंदाज में मैच का अंत कर दिया.
श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. एरोन फिंच और एम. क्लिंगर की जोड़ी ने टीम को ठोस शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही. फिंच ने 34 गेंदों पर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 43, क्लिंगर ने 32 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 38 और ट्रेविस हेड ने 25 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए. श्रीलंका के लिए मलिंगा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. 169 रनों का टारगेट लेकर उतरी श्रीलंका टीम का उपुल थरंगा (0) के रूप में पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया. इसके बाद निरोशान डिकवेला (30) और मुनावीरा ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी कर स्थिति संभाल ली. इसके बाद जंपा ने दोनों सेट बैट्समैन डिकवेला और मुनावीरा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को राहत दिलाई. 91 रन के कुल योग तक श्रीलंका के तीन विकेट गिर चुके थे लेकिन गुणरत्ने की टीम को लक्ष्य के करीब तक पहुंचा दिया. 151 के कुल योग पर गुणरत्ने के आउट होने के बाद श्रीलंका ने सिरीवर्धने का विकेट भी गंवा दिया. बाद में कपुदेगरा 10 और प्रसन्ना ने 8 रन पर नाबाद रहत हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. मैच की आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी, लेकिन कपुगेदरा ने चौका लगाते हुए शानदार अंदाज में मैच का अंत कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलियाvsश्रीलंका, टी20, आखिरी गेंद, असेला गुणरत्ने, दिलशान मुनावीरा, लसित मलिंगा, जीत, AUSvsSL, T20, Last Ball, Asela Gunaratne, Dilshan Munaweera, Lasith Malinga, Win