विश्व कप में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर खिलाड़ियों की सूची में एक अंक आगे बढ़कर नौवें स्थान पर हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई:
क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत विश्व विजेता बन गया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग में उसे अब भी दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ रहा है। आईसीसी ने सोमवार को टीम और खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की, जिसके मुताबिक विश्व विजेता बनने के बावजूद भारत टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है, जबकि पहले स्थान पर अब भी ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है। भारत को 121 अंक मिले हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया को 128 अंक। श्रीलंका 118 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। विश्व कप में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर खिलाड़ियों की सूची में एक अंक आगे बढ़कर नौवें स्थान पर हैं। वहीं, फाइनल मैच में 97 रन की शानदार पारी खेलने वाले गौतम गम्भीर चार अंक आगे बढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाड़ी दिलशान अपने कॅरियर की अब तक की सबसे बेहतर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टीम के कप्तान संगकारा चौथे नम्बर पर बने हुए हैं। विश्व कप टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए युवराज सिंह ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग के साथ 17वें स्थान पर हैं। आईसीसी की सूची में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले और अब्राहम डिविलियर्स क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की श्रेणी में श्रीलंका के अंजथा मेंडिस को आठवां स्थान प्राप्त है। उन्हें एक अंक का फायदा हुआ है, जबकि पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी पांच अंक आगे बढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी दो अंक आगे बढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आईसीसी की सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी शीर्ष पर हैं जबकि जिम्बाब्वे के रे प्राइस दूसरे, इंगलैंड के ग्रैम स्वान तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन चौथे स्थान पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्व विजेता, भारत, नम्बर दो