रामकुमार, युकी भांबरी ने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से बढ़त दिलाई
पुणे:
रामकुमार रामनाथन ने युकी भांबरी की सीधे सेटों में जीत के बाद शानदार फतह हासिल की जिससे भारत ने शुक्रवार को एशिया ओसनिया ग्रुप-एक डेविस कप मुकाबले के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. युकी हालांकि अपनी जीत में इतने चमकदार नहीं रहे, लेकिन फिर भी उन्होंने फिन टीयर्ने को पहले एकल में सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-3 से पराजित किया. इसके बाद रामकुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरे एकल मैच में जोस स्टाथम पर 6-3, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की.
अनुभवी लिएंडर पेस अब राष्ट्रीय हार्डकोर्ट चैंपियन विष्णु वर्धन के साथ शनिवार को मेजबान टीम को जीत दिलाने लिए युगल मैच खेलेंगे. पेस की निगाहें डेविस कप इतिहास में 43 युगल जीत के विश्व रिकार्ड पर लगी हैं.
न्यूजीलैंड के दोनों खिलाड़ी - टीयर्ने (414 रैंकिंग) और स्टाथम (417 रैंकिंग) शीर्ष 400 रैंकिंग के बाहर के थे, लेकिन माइकल वीनस और आर्टेम सिटाक की जोड़ी काफी अनुभवी युगल खिलाड़ी हैं और शनिवार को इनके भारतीय जोड़ी के सामने कड़ी चुनौती पेश करने की संभावना है.
रामकुमार पिछले कुछ समय से फार्म से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने बेहतरीन सर्विस दिखाई और लंबी रैलियों में संयम बरता जिससे मैच के परिणाम में काफी बड़ा अंतर आया.
उन्होंने शुरुआती सेट महज आधे घंटे में ही अपने नाम कर लिया जिसमें उन्होंने चौथे गेम में एक सर्विस ब्रेक की जिससे वह 3-1 से आगे हो गए. लगातार अच्छी सर्विस और सटीक ग्रांउड स्ट्रोक्स से चेन्नई के इस लंबे कद के खिलाड़ी ने अपने से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी पर शुरुआती सेट से ही दबदबा बना दिया.
इससे पहले दिल्ली के 24-वर्षीय खिलाड़ी भांबरी (368 रैंकिंग) पहले दो सेट में पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए वेलिंगटन के 26-वर्षीय प्रतिद्वंद्वी टीयर्ने को दो घंटे 10 मिनट में हराया. (इनपुट भाषा से)
अनुभवी लिएंडर पेस अब राष्ट्रीय हार्डकोर्ट चैंपियन विष्णु वर्धन के साथ शनिवार को मेजबान टीम को जीत दिलाने लिए युगल मैच खेलेंगे. पेस की निगाहें डेविस कप इतिहास में 43 युगल जीत के विश्व रिकार्ड पर लगी हैं.
न्यूजीलैंड के दोनों खिलाड़ी - टीयर्ने (414 रैंकिंग) और स्टाथम (417 रैंकिंग) शीर्ष 400 रैंकिंग के बाहर के थे, लेकिन माइकल वीनस और आर्टेम सिटाक की जोड़ी काफी अनुभवी युगल खिलाड़ी हैं और शनिवार को इनके भारतीय जोड़ी के सामने कड़ी चुनौती पेश करने की संभावना है.
रामकुमार पिछले कुछ समय से फार्म से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने बेहतरीन सर्विस दिखाई और लंबी रैलियों में संयम बरता जिससे मैच के परिणाम में काफी बड़ा अंतर आया.
उन्होंने शुरुआती सेट महज आधे घंटे में ही अपने नाम कर लिया जिसमें उन्होंने चौथे गेम में एक सर्विस ब्रेक की जिससे वह 3-1 से आगे हो गए. लगातार अच्छी सर्विस और सटीक ग्रांउड स्ट्रोक्स से चेन्नई के इस लंबे कद के खिलाड़ी ने अपने से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी पर शुरुआती सेट से ही दबदबा बना दिया.
इससे पहले दिल्ली के 24-वर्षीय खिलाड़ी भांबरी (368 रैंकिंग) पहले दो सेट में पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए वेलिंगटन के 26-वर्षीय प्रतिद्वंद्वी टीयर्ने को दो घंटे 10 मिनट में हराया. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेविस कप, रामकुमार रामनाथन, युकी भांबरी, न्यूजीलैंड, टेनिस, Davis Cup, Ramkumar Ramanthan, Yuki Bhambri, New Zealand, Tennis