विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

ला लीग फुटबॉल : रियल मैड्रिड की जीत में रोनाल्‍डो ने एक गोल किया, बार्सिलोना भी जीता

ला लीग फुटबॉल : रियल मैड्रिड की जीत में रोनाल्‍डो ने एक गोल किया,  बार्सिलोना भी जीता
रियल मैड्रिड के लिए पहला गोल रोनाल्‍डो ने ही किया (फाइल फोटो)
  • रियल मैड्रिड ने इस मैच में 3-1 से जीत हासिल की
  • बार्सिलोना से एक अंक आगे है रियल मैड्रिड की टीम
  • बार्सिलाना टीम ने अलावेस को 6-0 से दी है शिकस्‍त
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैड्रिड: पुर्तगाल के फुटबॉल स्‍टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेहतरीन गोल की मदद से रियल मैड्रिड ने ओसासुना को 3-1 से हराकर ला लीगा टूर्नामेंट में अपनी बढ़त बरकरार रखी है. मैड्रिड की टीम इस समय बार्सिलोना से एक अंक आगे है. इससे पहले बार्सिलोना ने अपने तीन स्ट्राइकरों लियोनल मेसी, लुई सुआरेज और नेमार के गोलों की मदद से अलावेस को 6-0 से हराया. मैच में रोनाल्‍डो ने अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा

मैड्रिड की स्थिति काफी मजबूत लग रही है क्योंकि उसने बार्सिलोना की तुलना में दो मैच कम खेले हैं. मैड्रिड के 20 मैचों में 15 जीत, चार ड्रॉ और एक हार से 49 अंक हैं जबकि बार्सिलोना 22 मैचों में 14 जीत, छह ड्रॉ और दो हार के साथ 48 अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर है. इस मैच में रोनाल्‍डो के 24 मिनट के गोल की बदौलत रियल की टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई जिसे ओसासुना के सर्जियो लियोन ने 33वें मिनट पर बराबर कर दिया. मैच में रियल की ओर से इस्‍को ने दूसरा गोल 62वें मिनट में गोल करते हुए स्‍कोर को 2-1 कर दिया. टीम के लिए तीसरा गोल मैच के आखिरी क्षणों में वेजक्‍युएज ने किया. मैच के बाद रियल मैड्रिड के कोच जिनेडिन जिडान ने कहा कि मुझे पहले ही इस बात का अहसास था कि यह मैच हमारी टीम के लिए कठिन साबित होगा और वास्‍तव में ऐसा ही हुआ. (भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, रियल मैड्रिड, ओसासुना, जीत, Cristiano Ronaldo, Real Madrid, Osasuna, La Liga, Win
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com