'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह ने कहा कि भारत में क्रिकेट को काफी तरजीह दी जाती है, जिससे अन्य खेलों की अनदेखी होती है। उन्होंने इस खेल की 'हाइप' के लिए मीडिया को दोषी ठहराया।
शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ आगामी पुर्तगाली राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शुभंकर लॉन्च करते हुए मिल्खा सिंह ने कहा, अन्य खेलों की ओर ध्यान कैसे जाएगा, जब क्रिकेट को इतनी तरजीह दी जाती है? इतने सालों तक अन्य खेलों में कोई बड़ा एथलीट सामने क्यों नहीं आया? इस महान एथलीट ने कहा, इसके लिए मीडिया को काफी दोष दिया जाना चाहिए।
मिल्खा ने कहा कि अन्य खेलों की दुर्दशा के लिए सिर्फ सरकार को दोषी ठहराए जाने की आम धारणा रुकनी चाहिए। उन्होंने कहा, खेलों के लिए कई स्वतंत्र खेल संस्थाएं बनानी चाहिए और आप चीन का उदाहरण लीजिए, जिसने खेलों का इतना अच्छी तरह विकास किया है। अगर चीन के मॉडल की तरह काम किया जा सकता है, तो मेरा मानना है कि भविष्य उज्ज्वल होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं