विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2011

महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण नेटवेस्ट महिला टी20 चतुष्कोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 25 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ब्रिस्टल: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण नेटवेस्ट महिला टी20 चतुष्कोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 25 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने एलिजाबेथ पैरी की 41 गेंद में खेली 48 रन की पारी की मदद से 125 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से कप्तान झूलन गोस्वामी ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की ओर से पैरी के अलावा केजे मार्टिन ने 29 जबकि एनजे ब्राउन ने 22 रन की पारी खेली। इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी और उसे लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत की शुरुआत काफी खराब रही और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। भारत की ओर से मिताली राज (24), अमिता शर्मा (26), वी कृष्णामूर्ति (13) और पी राउत (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, भारत, महिला, क्रिकेट, टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com