विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

महानतम खिलाड़ियों में हो मेरी गिनती, अली और पेले की कतार में शामिल होना चाहता हूं : उसेन बोल्ट

महानतम खिलाड़ियों में हो मेरी गिनती, अली और पेले की कतार में शामिल होना चाहता हूं : उसेन बोल्ट
उसेन बोल्‍ट का फाइल फोटो...
  • मेरी गिनती पेले, मोहम्मद अली जैसे खेल के महानायकों में हो : बोल्‍ट
  • उसेन बोल्‍ट ने कहा, मैं इंतजार कर रहा हूं कि मीडिया क्या कहती है.
  • मैंने दुनिया के सामने साबित कर दिया कि मैं महानतम (धावक) हूं: उसेन बोल्‍ट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डि जिनेरियो: दो सौ मीटर में लगातार तीसरा ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद फर्राटा किंग उसेन बोल्ट ने कहा कि उनकी गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में की जानी चाहिए.

बोल्ट ने इससे पहले रियो में 100 मीटर का भी अब तक का तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वह आज चार गुणा 100 मीटर रिले में हिस्सा लेंगे.

दुनिया के सबसे तेज धावक ने कहा कि उनकी गिनती पेले, मोहम्मद अली और माइकल फेल्प्स जैसे खेल के महानायकों में होनी चाहिए. जमैका के खिलाड़ी ने 200 मीटर रेस जीतने के बाद कहा, 'मैं महानतम में से एक होने की कोशिश कर रहा हूं. अली और पेले की कतार में शामिल होना चाहता हूं.'

बोल्ट ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, 'मैं इंतजार कर रहा हूं कि कल आप लोग क्या लिखते हैं.' फुटबॉल स्टार पेले और मुक्केबाजी के चैंपियन अली के साथ कतारबद्ध करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं इंतजार कर रहा हूं कि मीडिया क्या कहती है और क्या मुझे उस जमात में रखती है.' बोल्ट ने कहा, 'मैंने इस पल के लिए अपने पूरे करियर में, पूरी जिंदगी मेहनत की है. उम्मीद है कि आप मुझे महानतम खिलाड़ियों की जमात में रखेंगे, मेरा इसी पर ध्यान है.' अब तक 19 ओलिंपिक और विश्व खिताब जीत चुके खिलाड़ी ने कहा कि यह उनकी आखिरी व्यक्तिगत रेस थी.

उन्होंने कहा, 'मैंने दुनिया के सामने साबित कर दिया है कि मैं महानतम (धावक) हूं और मैं यहां इसी के लिए आया था.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक 2016, उसेन बोल्‍ट, जमैका, महानतम खिलाड़ी, मोहम्मद अली, पेले, माइकल फेल्प्स, Rio Olympics 2016, Usain Bolt, Jamaica, Greatest Player, Mohammed Ali, Pele, Michael Phelps
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com