ग्लासगो:
भारत की मलायका गोयल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को स्कॉटलैंड की राजधानी में जारी राष्ट्रमंडल खेलों के 20वें संस्करण की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।
मलायका ने 378 अंकों के साथ क्वालीफिकेशन में चौथा स्थान हासिल किया था और अब वह देश के लिए निशानेबाजी में पहला पदक जीतने में सफल रही हैं।
भारत की ही हिना सिद्धु इस स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में 383 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मलायका गोयल, ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल 2014, एयर पिस्टर स्पर्धा, Malaika Goyal, Glasgov Commonwealth Games 2014, Air Pistol Championship