विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2014

राष्ट्रमंडल खेल : शरत-अमलराज को पुरुष युगल टेबल टेनिस में रजत

राष्ट्रमंडल खेल : शरत-अमलराज को पुरुष युगल टेबल टेनिस में रजत
ग्लासगो:

अचंता शरत कमल और एंथनी अमलराज को 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष युगल टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में सिंगापुर के निंग गाओ और ह्यू ली के हाथों शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

शरत और अमलराज की जोड़ी को पहला गेम जीतने के बावजूद हार झेलनी पड़ी। भारतीय जोड़ी ने इससे पहले सेमीफाइनल में सिंगापुर के यांग झी और झान जियान को 11-7, 12-10, 11-3 से हराया था।

शरत के पास हालांकि अब भी एकल वर्ग में खिताब जीतने का मौका है, जहां उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शरत ने इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल को 11-7, 11-6, 12-10, 9-11, 11-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉमनवेल्थ गेम्स 2014, राष्ट्रमंडल खेल 2014, ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल 2014, टेबल टेनिस, अचंता शरत कमल, एंथनी अमलराज, Glasgov Commonwealth Games 2014, Commonwealth Games 2014, Sharath Kamal, Anthony Amalraj, Table Tennis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com