हरभजन और साइमंड्स के बीच 2008 के मंकीगेट कांड में शामिल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क ने कहा है कि वह ऐसी गलती नहीं दोहराना चाहेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच हुए 2008 के मंकीगेट कांड में शामिल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि वह ऐसी गलती नहीं दोहराना चाहेंगे, जिससे दोनों टीमों के बीच तनाव पैदा हो गया था। उस मैच में गेंद क्लार्क के दस्ताने से निकलकर स्लिप के क्षेत्ररक्षक के हाथ में चली गई थी। क्लार्क हालांकि मैदान से बाहर नहीं गए और बाद में उन्हें नाबाद करार दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने उस तनावपूर्ण मैच में भारत को हराया, जिसमें साइमंड्स और हरभजन के बीच नस्लवादी विवाद देखा गया था। साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन ने उन्हें बंदर कहा है। हरभजन को बाद में आरोपों से बरी कर दिया गया। क्लार्क ने द डेली टेलिग्राफ से कहा, दोनों टीमों में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चाहते होंगे कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा, लेकिन हमने उससे सबक लिया है। जीवन में बहुत सी बातें ऐसी होती हैं, जिनसे आप सीखते हैं। मैं स्लिप में कैच दे बैठा था, लेकिन मैं मैदान से बाहर नहीं गया। मैं अब उस बारे में सोचता हूं, तो हैरान होता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, मंकीगेट, साइमंड्स, हरभजन, क्लार्क