विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2012

पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब ‘स्पोर्टिंग क्लब डि पुर्तगाल’ से जुड़े छेत्री

पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब ‘स्पोर्टिंग क्लब डि पुर्तगाल’ से जुड़े छेत्री
भारतीय टीम के कप्तान और एआईएफएफ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुनील छेत्री दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल क्लबों में से एक ‘स्पोर्टिंग क्लब डि पुर्तगाल’ से जुड़ गए हैं और इस सत्र में खेलने के लिये जल्द ही रवाना होंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान और एआईएफएफ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुनील छेत्री दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल क्लबों में से एक ‘स्पोर्टिंग क्लब डि पुर्तगाल’ से जुड़ गये हैं और इस सत्र में खेलने के लिये जल्द ही रवाना होंगे।

छेत्री की 2010 में मेजर साकर लीग के क्लब कनसास सिटी के साथ जुड़ने की कवायद सफल नहीं हो सकी थी। लेकिन अब वह पुर्तगाल के शीर्ष तीन क्लबों में से एक ‘स्पोर्टिंग क्लब डि पुर्तगाल’ के साथ एक साल के करार के अंतर्गत खेलेंगे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नानी और लुईस फिगो जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इसी क्लब की देन हैं।

छेत्री ने इस मौके पर कहा, ‘‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्लबों में से एक के साथ खेलने से मेरा सपना पूरा हो गया। मैं भारत के हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं क्लब में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा और इस मौके का पूरा फायदा उठाऊंगा।’’

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, महासचिव कुशाल दास, स्पोर्टिंग क्लब डि पुर्तगाल के उपाध्यक्ष आरेलियानो ओलिवेरा नेवेस, पुर्तगाल के राजदूत जोर्ज रोजा डि ओलिवेरा और इस करार को कराने वाले ‘स्पोर्ट्स वन एवं फुटबाल वन’ के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राजगोपाल मौजूद थे। क्लब के उपाध्यक्ष ने छेत्री को और एआईएफएफ अध्यक्ष पटेल को टी शर्ट भेंट की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunil Chhetri, Portugal Football Club, सुनील छेत्री, पुर्तगाल, फुटबॉल क्लब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com