विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

कोवालिक को हराकर मेदवेदेव पहली बार एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

कोवालिक को हराकर मेदवेदेव पहली बार एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
रूस के डेनिल मेदवेदेव ने क्वार्टर में सीधे सेटों में जीत दर्ज की (फोटो : AFP)
चेन्नई: रूस के डेनिल मेदवेदेव ने शुक्रवार को यहां चेन्नई ओपन क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया के क्वालीफायर जोजेफ कोवालिक को सीधे सेटों में हराकर पहली बार एटीपी विश्व टूर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

रूस के मेदवेदेव ने एकतरफा मुकाबले में एक घंटे और 28 मिनट में कोवालिक को 6-4 6-1 से हराया.

कोवालिक के लिए यह टूर्नामेंट हालांकि शानदार रहा. उन्होंने क्वालीफाइंग के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनाई और दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी मारिन सिलिच को हराया.

दुनिया के 98वें नंबर के रूस के खिलाड़ी मेदवेदेव अगले दौर में इस्राइल के डुडी सेला से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के तीसरे वरीय अल्बर्ट रामोस विनोलास को सीधे सेटों में 7-5 6-4 से हराया.

फ्रांस के पांचवें वरीय बेनाइट पियरे भी अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंेने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के एलजाज बेदेने को 6-3 6-0 हराया जो पीठ की तकलीफ से जूझ रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेनिल मेदवेदेव, जोजेफ कोवालिक, चेन्नई ओपन, Daniil Medvedev, Chennai Open, Tennis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com