विज्ञापन
This Article is From May 20, 2012

चेल्सी ने म्यूनिख का सपना तोड़कर चैंपियंस लीग खिताब जीता

चेल्सी ने म्यूनिख का सपना तोड़कर चैंपियंस लीग खिताब जीता
चेल्सी फुटबॉल क्लब ने बायर्न म्यूनिख का सपना तोड़कर उसके घरेलू स्टेडियम में पहला चैंपियंस लीग खिताब जीतकर इतिहास रचा, जिसमें दिदिएर द्रोग्बा उसके लिए नायक रहे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
म्यूनिख (जर्मनी): चेल्सी फुटबॉल क्लब ने शनिवार को बायर्न म्यूनिख का सपना तोड़कर उसके घरेलू स्टेडियम में पहला चैंपियंस लीग खिताब जीतकर इतिहास रचा, जिसमें दिदिएर द्रोग्बा उसके लिए नायक रहे।

बायर्न एलियांज एरीना में खचाखच भरे स्टेडियम में 120 मिनट में परिणाम नहीं निकल सका, क्योंकि दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। इसके बाद द्रोग्बा ने शूट आउट की निर्णायक पेनल्टी में गोल कर चेल्सी को खिताब जीतने में मदद की।

द्रोग्बा ने 88वें मिनट में बराबरी गोल दागकर चेल्सी को बचाया था, क्योंकि इससे पहले लग रहा था कि बायर्न म्यूनिख के लिए थॉमस मूलर का गोल निर्णायक साबित होगा, जिससे दोनों टीमें 90 मिनट के मैच के बाद 1-1 से बराबरी पर थीं।

बायर्न म्यूनिख के लिए यह हार काफी निराशाजनक रही, जिसमें उनके मिडफील्डर बास्टियन श्वेंस्टाइगर अंतिम किक में चूक गए, जिससे द्रोग्बा को चेल्सी के महान खिलाड़ियों की सूची में स्थान पक्का करने का मौका मिला। चेल्सी के गोलकीपर पेट्र चेच भी उसके लिए एक और हीरो रहे, जिन्होंने अतिरिक्त समय में बायर्न की पेनल्टी में आर्येन रोबेन के शॉट को विफल किया और टीम को शूट आउट में पहुंचाने में मदद की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chelsea, Bayern Munich, Champions League Final, चेल्सी, बायर्न म्यूनिख, चैंपियंस लीग फाइनल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com