विज्ञापन

इस फीमेल सुपरस्टार का कुश्ती के रिंग में टूटा ऐसा दिल, WWE को कह गई अलविदा

this female wwe superstar : WWE की फीमेल सुपरस्टार ने रेस्लिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. इसकी एक मैच में हार क्या हुई. इसका दिल ही टूट गया.

इस फीमेल सुपरस्टार का कुश्ती के रिंग में टूटा ऐसा दिल, WWE को कह गई अलविदा
WWE की फीमेल सुपरस्टार ने कहा अलविदा
नई दिल्ली:

WWE की महिला सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने हाल ही में स्मैकडाउन में मिली करारी हार के बाद एक चिंताजनक संदेश साझा किया है. ग्रीन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसे अपना अलविदा मैसेज बताया है. पिछले साल चेल्सी ग्रीन ने विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन शुक्रवार को स्मैकडाउन में उनकी यह चैंपियनशिप जेलिना वेगा के हाथों चली गई. पूर्व विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वह फिलहाल WWE को अलविदा कह रही हैं. चेल्सी ग्रीन ने स्पष्ट किया कि यह उनका फेयरवेल एड्रेस है. 34 वर्षीय सुपरस्टार ने 131 दिन तक चैंपियनशिप अपने पास रखी. चेल्सी ने 14 दिसंबर को सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट जीता था.

चेल्सी ग्रीन एक पेशेवर रेसलर और एक्ट्रेस हैं. उनका असली नाम चेल्सी ऐनी कार्डोना है, और उनका जन्म 4 अप्रैल 1991 को विक्टोरिया, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में हुआ था. वह 34 वर्ष की हैं और 5 फीट 7 इंच लंबी हैं. चेल्सी ने WWE में 2023 रॉयल रंबल में वापसी की और जल्द ही अपनी छाप छोड़ी, वह पहली WWE विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं, जिन्होंने दिसंबर 2024 में सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट में यह खिताब जीता. इसके अलावा, उन्होंने सोन्या डेविल के साथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी. वह द ग्रीन रिजीम स्टेबल की लीडर हैं, जिसमें पाइपर निवेन और एल्बा फायर शामिल हैं.

चेल्सी ने इम्पैक्ट रेसलिंग में लॉरेल वैन नेस के नाम से काम किया, जहां उन्होंने इम्पैक्ट नॉकआउट्स चैंपियनशिप जीती. उन्होंने लूचा अंडरग्राउंड में रेक्लूसा के रूप में भी परफॉर्म किया. चेल्सी ने 2022 में पूर्व WWE स्टार मैट कार्डोना से शादी की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com