विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

अंतरराष्ट्रीय पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया

अंतरराष्ट्रीय पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया
नरसिंह यादव का फाइल फोटो...
  • नरसिंह के मूत्र के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था.
  • वह रियो ओलिंपिक में भाग नहीं ले पाए थे.
  • एजेंसी ने अब इस मामले में जांच का जिम्मा ले लिया है : CBI सूत्र
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान नरसिंह यादव से जुड़े डोपिंग मामले में केस दर्ज कर लिया है. नरसिंह के मूत्र के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था, जिसके कारण वह रियो ओलिंपिक में भाग नहीं ले पाए थे.

सीबीआई के सूत्रों ने आज कहा कि एजेंसी ने अब इस मामले में जांच का जिम्मा ले लिया है, जिसमें हरियाणा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रखी है. नियमों के अनुसार, राज्य पुलिस द्वारा प्राथमिकी को सीबीआई फिर से दर्ज करती है, लेकिन वह जांच के दौरान पाए गए किसी भी नतीजे पर पहुंचने के लिए स्वतंत्र होती है. मामला धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 328 (जहर) और आईपीसी की धारा 506 के तहत दर्ज किया गया है.

सूत्रों ने कहा कि नरसिंह ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें आरोप लगाया गया है कि दरियापुर कलां के एक पहलवान जितेश ने रियो ओलिंपिक में उनकी भागीदारी रोकने के लिए उनके खाने और पेय पदार्थों में नारकोटिक्स और प्रतिबंधित पदार्थ मिलाए.

सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा, 'आरोप लगाया गया है इस अंतरराष्ट्रीय पहलवान के खाने-पानी में प्रतिबंधित पदार्थ मिलाया गया था, ताकि वह रियो ओलिंपिक में भाग नहीं ले सके, जिसके लिए उसने क्वालीफाई किया था'. यादव पर खेल पंचाट ने चार साल का प्रतिबंध लगाया था, जिसके कारण वह ओलिंपिक में भाग नहीं ले पाए थे. इसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. इस पहलवान को ओलिंपिक खेल शुरू होने से लगभग 20 दिन पहले प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, नरसिंह यादव, नरसिंह यादव डोपिंग केस, रियो ओलिंपिक 2016, भारतीय कुश्ती महासंघ, CBI, Narsingh Yadav, Narsingh Yadav Doping Case, Rio Olympic 2016, Indian Wrestling Federation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com