विश्वानाथन आनंद (फाइल फोटो)
मास्को:
पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने रूस के सर्जेइ कर्जाकिन को हराकर कैंडीडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के 11वें दौर के बाद संयुक्त बढ़त बना ली।
पिछले दौर में अमेरिका के फेबियानो कारूआना से हारने के बाद आनंद को टूर्नामेंट में वापसी के लिए हर हालत में जीतना था। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की।
अन्य मुकाबलों में आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को रूस के पीटर स्विडलेर ने हराया। इसके मायने हैं कि अब खिताब के दो ही प्रबल दावेदार है और इसी में से विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन के चैलेंजर का निर्धारण होगा।
तीन दौर अभी बाकी हैं जबकि आनंद और कारूआना 6.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। कर्जाकिन उनसे आधा अंक पीछे तीसरे स्थान पर हैं। नीदरलैंड के अनीश गिरी, स्विडलेर और आरोनियन के 5.5 अंक हैं। अमेरिका के हिकारू नकामूरा और टोपालोव आखिरी स्थानों पर हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पिछले दौर में अमेरिका के फेबियानो कारूआना से हारने के बाद आनंद को टूर्नामेंट में वापसी के लिए हर हालत में जीतना था। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की।
अन्य मुकाबलों में आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को रूस के पीटर स्विडलेर ने हराया। इसके मायने हैं कि अब खिताब के दो ही प्रबल दावेदार है और इसी में से विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन के चैलेंजर का निर्धारण होगा।
तीन दौर अभी बाकी हैं जबकि आनंद और कारूआना 6.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। कर्जाकिन उनसे आधा अंक पीछे तीसरे स्थान पर हैं। नीदरलैंड के अनीश गिरी, स्विडलेर और आरोनियन के 5.5 अंक हैं। अमेरिका के हिकारू नकामूरा और टोपालोव आखिरी स्थानों पर हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्वनाथन आनंद, सर्जेइ कर्जाकिन, कैंडीडेट्स शतरंज टूर्नामेंट, Vishwanathan Anand, Surjai Karjakin, Candidates Chess Tournament