विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

पीवी सिंधु कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून से विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में हारीं

पीवी सिंधु कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून से विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में हारीं
पीवी सिंधु का फाइल फोटो...
  • यह सिंधु की ताकत और सुंग के सटीक खेल के बीच का मुकाबला था.
  • सिंधु 76 मिनट तक चले मैच में 15-21 21-18 16-21 से हार गईं.
  • इंटरवल पर कोरियाई खिलाड़ी 11-6 से आगे थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई: ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु का बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स में शानदार अभियान शनिवार को यहां विश्व की पांचवें नंबर की कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून के हाथों महिला एकल के करीबी सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के साथ ही समाप्त हो गया. यह सिंधु की ताकत और सुंग के सटीक खेल के बीच का मुकाबला था, लेकिन दुर्भाग्य से भारतीय खिलाड़ी अपनी कोरियाई प्रतिद्वंद्वी से पार पाने में नाकाम रही और 76 मिनट तक चले मैच में 15-21 21-18 16-21 से हार गईं.

चाइना ओपन में सुंग के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करके जीत दर्ज करने वाली सिंधु शनिवार को कोरियाई खिलाड़ी के कोर्ट कवरेज की बराबरी नहीं कर पाई. सुंग के खिलाफ उनका मैच से पहले 6-3 का रिकॉर्ड था. पिछले छह साल से शीर्ष दस में शामिल सुंग ने अपने शानदार रिटर्न से सिंधु को कोर्ट पर काफी दौड़ाया. उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई तथा शुरू में संघर्ष करने के बाद वह पहले गेम में इंटरवल तक 11-9 की बढ़त पर थी. सिंधु ने बीच में वापसी और वह 14-15 पर सुंग से केवल एक अंक पीछे थी, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने यहां से उन्हें कोई मौका नहीं दिया और पहला गेम अपने नाम किया.

दोनों ने ही एक-दूसरे की गलती का फायदा उठाने का इंतजार किया. सिंधु ने सटीक रिटर्न से बढ़त बनाई और फिर दूसरा गेम जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया. तीसरे और निर्णायक गेम में सुंग ने शुरू से ही सिंधु पर हावी होने की रणनीति अपनाई और उन्होंने 4-0 की बढ़त बनाई. कोरियाई खिलाड़ी ने 9-5 तक चार अंक की बढ़त बनाए रखी. इंटरवल पर कोरियाई खिलाड़ी 11-6 से आगे थी.

सिंधु ने क्रास कोर्ट रिटर्न से कुछ अंक बनाए और दोनों के बीच 11-16 से अंतर कुछ कम किया, लेकिन एक और गलती से सुंग ने बढत मजबूत की और वह 19-13 से आगे हो गई. सिंधु ने दो शानदार स्मैश जमाए, लेकिन इसके बाद नेट पर गलती से सुंग को पांच मैच प्वाइंट मिले और उन्होंने पहले मौके पर ही मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीवी सिंधु, बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स, सुंग जी ह्यून, PV Sindhu, BWF Super Series Finals, Sung Ji Hyun
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com