विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2014

चिली पर जीत के बाद ब्राजीली प्रशंसक की दिल के दौरे से मौत

चिली पर जीत के बाद ब्राजीली प्रशंसक की दिल के दौरे से मौत
बेलो होरिजोंटे:

ब्राजील के 69-वर्षीय फुटबॉल प्रशंसक की चिली पर पेनल्टी शूटआउट में अपनी टीम की विश्वकप अंतिम 16 राउंड की जीत को देखते हुए दिल के दौरे से मौत हो गई।

वेब न्यूजपोर्टल 'जी वन' और वेबसाइट 'एस्टाडो डि मिनास' अखबार के अनुसार यह व्यक्ति इस तनावपूर्ण मुकाबले को देख रहा था, जिसमें दोनों टीमें निर्धारित 90 मिनट के समय और अतिरिक्त समय में 1-1 से बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में पहुंची थी।

इस ब्राजीली प्रशंसक को मधुमेह था और इस मैच में मेजबान टीम की 3-2 की जीत के बाद उसकी तुंरत मौत हो गई। अखबार के अनुसार स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने मैच के दौरान लगभग 100 लोगों का उपचार किया, जिसमें एक 50-वर्षीय महिला को दिल की बीमारी और एक युवा को लड़ाई के दौरान नाक में फ्रैक्चर के लिए अस्पताल लाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फीफा वर्ल्डकप 2014, फुटबॉल विश्वकप 2014, ब्राजील, चिली, फुटबॉल प्रशंसक की मौत, FIFA World Cup 2014, Football World Cup 2014, Brazil, Chile
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com