एल सरिता देवी... (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        एल सरिता देवी के पेशेवर पदार्पण मुकाबले में उनकी प्रतिद्वंद्वी हंगरी की सोफियो बेदो ने कहा है कि वह 29 जनवरी को इंफाल में होने वाले इस मुकाबले में पूर्व विश्व चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज को रौंद देंगी. इसके जवाब में सरिता ने रोहतक के ट्रेनिंग शिविर से छोटी और कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'तुम खत्म हो जाओगी.’
एशियाई खेल 2014 के सेमीफाइनल में विवादास्पद हार के बाद सरिता के रोने के संदर्भ में बेदो ने कहा, ‘मैंने अपनी प्रतिद्वंद्वी के बारे में अधिक जानने की कोशिश की. जब आप मुक्केबाज सरिता के बारे में खोजते हो तो आपको रोते हुए महिला की तस्वीरें दिखती हैं. मैं इंटरनेट पर ऐसी और तस्वीरें जोड़ना चाहूंगी, विश्वास कीजिए. बेदो को जब यह बताया गया कि सरिता भारत की सर्वश्रेष्ठ एमेच्योर मुक्केबाजों में से एक हैं तो 59 पेशेवर मुकाबले लड़ने वाली हंगरी की इस मुक्केबाज ने कहा, पेशेवर मुक्केबाजी बिलकुल ही अलग दुनिया है. यहां 12 मिनट और चार राउंड तक मुकाबला होगा और मुझे नहीं लगता कि वह इतनी देर तक टिकेगी.
रोहतक में साइ की राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी के जो क्ला के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही सरिता ने कहा, सोफिया अनुभवी हैं, लेकिन वह भी रिंग में हारी हैं, जो ने मुझसे कड़ी ट्रेनिंग कराई है और अगर रिंग में खून बहेगा तो मुझे यकीन है कि वह किसका होगा.
(इनपुट्स भाषा से भी)
                                                                        
                                    
                                एशियाई खेल 2014 के सेमीफाइनल में विवादास्पद हार के बाद सरिता के रोने के संदर्भ में बेदो ने कहा, ‘मैंने अपनी प्रतिद्वंद्वी के बारे में अधिक जानने की कोशिश की. जब आप मुक्केबाज सरिता के बारे में खोजते हो तो आपको रोते हुए महिला की तस्वीरें दिखती हैं. मैं इंटरनेट पर ऐसी और तस्वीरें जोड़ना चाहूंगी, विश्वास कीजिए. बेदो को जब यह बताया गया कि सरिता भारत की सर्वश्रेष्ठ एमेच्योर मुक्केबाजों में से एक हैं तो 59 पेशेवर मुकाबले लड़ने वाली हंगरी की इस मुक्केबाज ने कहा, पेशेवर मुक्केबाजी बिलकुल ही अलग दुनिया है. यहां 12 मिनट और चार राउंड तक मुकाबला होगा और मुझे नहीं लगता कि वह इतनी देर तक टिकेगी.
रोहतक में साइ की राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी के जो क्ला के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही सरिता ने कहा, सोफिया अनुभवी हैं, लेकिन वह भी रिंग में हारी हैं, जो ने मुझसे कड़ी ट्रेनिंग कराई है और अगर रिंग में खून बहेगा तो मुझे यकीन है कि वह किसका होगा.
(इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं